Shikhar Dhawan salutes Sonu Sood for rescuing stranded Migrant Workers amid Lockdown. Shikhar Dhawan took to Twitter to praise the Bollywood actor for helping migrant workers return back to their respective homes amid the ongoing COVID-19-induced lockdown. A big salute to you Sonu Sood for your heroic efforts in making sure stranded migrant workers get to reach their homes.
कोरोना की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के चलते, लाखो प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. ये मजदूर अपने गांव छोड़कर दूसरे शहरों में काम के लिए आए थे। कोरोना वायरस की वजह से वह शहरों में फंस गए। इनके पास ना काम है और ना खाना। ऐसे में ये मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं। इन मजूदरों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। सोनू सूद की इस मदद की हर कोई तारीफ कर रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सोनू सूद को सैल्यूट किया है।
#ShikharDhawan #SonuSood #MigrantWorkers